मैकल पर्वत श्रृंखला में इन दिनों बादलों का बसेरा

पंडरिया। ब्लाक के वनांचल में मैकल पर्वत श्रृंखला में इन दिनों बादलों का बसेरा है।हनुमत खोल के पास घाटी के इन बादलों को देखने क्षेत्र से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।बादल छाए रहने के दौरान यहां घना कोहरा छाया रहता है।सड़क पर बादल रेंगते हुए दिखाई देते हैं।अमरकंटक मार्ग होने के कारण यहां लोगों का आवागमन अधिक रहता है।