संकुल स्तरीय मूलभूत साक्षरता एवम संख्या ज्ञान कार्यशाला का किया गया आयोजन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । संकुल केंद्र सोमनापुर नया मे दो दिवसीय एफएलएन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे संकुल के नौ प्राथमिक शाला के शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर दुखहरण सारथी ने बताया कि इसके अंतर्गत कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों को हिंदी भाषाई और गणित के निर्धारित कौशलों को 2026-27 तक सभी स्कूली बच्चों को प्राप्त कराना है। इसमें निपुण भारत में विकासात्मक लक्ष्य भी निहित है । जिसमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अकादमिक संरचना 5+3+3+4 के प्रथम 5 वर्ष में 3 से 9 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया है। कार्यशाला के समापन अवसर पर सीएसी शत्रुघ्न प्रसाद डडसेना ने भी एफएलएन के बारे में विस्तार से बताया । इस कार्यशाला में संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू, मयाराम जयसवाल, प्रताप सिंह राठौर, गजेन्द्र गांगुली , मधुर पाटले, जी पी धनगर , कमल कुमार देवांगन , सत्यप्रकाश देवांगन , बुद्धू राम बघेल, एवम समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।