पंडरिया ब्लॉक के संकुल केंद्र महली में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता कल से हुआ प्रारंभ, आज खेले जायेंगे फाइनल मुकाबले

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत संकुल केंद्र महली में मंगलवार को संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ।जिसमें संकुल केंद्र के सभी प्राथमिक व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।मंगलवार को माध्यमिक स्तर के बच्चों का खेल संम्पन्न हुआ,वहीं प्राथमिक स्तर के एकल खेल सम्पन्न कराए गए।उक्त प्रतियोगिता में कबड्डी,खो-खो,दौड़,लंबी कूद,फुगड़ी,बोरा दौड़,घड़ा दौड़,रंगोली ,चित्रकला,सुलेख,पहाड़ा सहित अनेक खेल को शामिल किया गया था।जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किंग।संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में संकुल केंद्र के ग्राम महली, डोमसरा, नवागांव हटहा, नानापुरी व रेंगबोड के प्राथमिक व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं शामिल थे।संकुल समन्वयक ईश्वर तिवारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता दो दिवसीय है।जो आज बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न होगी।प्रतिययोगिता के प्रथम दिवस संकुल प्रभारी धीरज देवांगन,समन्वयक ईश्वर तिवारी,,प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी,शोभनाथ साहू,विष्वलता मानिकपुरी,मालती तिवारी,पवन पाठक,श्रीराम अनंत,शिक्षक राजेन्द्र साहू,आभा बघेल, सीमा शुक्ला,रेणुका शुक्ला,गिरिजा पटेल,हीरालाल चन्द्राकर,कात्यानी सिंह,किशोर तम्बोली,संदीप पांडेय,ज्योति सिदार,रमेश चन्द्रवंशी,यक्ष चन्द्राकर,प्रवीण तिवारी,शेर सिंह साहू सहित संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।