पाटन।विकास खंड पाटन के शासकीय माध्यमिक शाला केसरा में संकुल स्तरीय एफ एल एन टीएलएम मेला लगाया गया जिसमें शिक्षकों ने विभिन्न विषयों के कई अधिगम शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन कर मन मोह लिया। स्टाल पर लगे शिक्षण अधिगम सामग्री को देख कर शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत को सभी ने सराहा।
टीएलएम मेला में संकुल केसरा के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के स्कूलों ने भाग लियाा। शिक्षकों ने विभिन्न विषयों की अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए कई उपकरणों का प्रदर्शन किया।
प्राथमिक स्तर पर गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान एवं अन्य विषयों की अवधारणा को बताने के लिए निर्माण सामग्री लेकर पहुंचे।

शिक्षकों ने बताया कि अपने सामग्रियों के माध्यम से ऐसा प्रयास करते हैं कि छात्रों में जल्द से जल्द विषय की समझ बने। सामाजिक जागरूकता के अलावा कलात्मक शिक्षा की रुचि भी उनमें विकसित करने का प्रयास करते हैं। इन सामग्रियों की मदद से छात्रों में विविध स्तर पर सीखने की ललक पैदा होती है और इसका कलात्मक विकास कर सकते हैं।

मेला में सभी स्कूलों ने कई शिक्षण अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन किया. इसमें प्रथम स्थान शासकीय प्राथमिक शाला केसरा, एवं माध्यमिक शाला केसरा रहा। इस t.l.m. मेला में शिक्षक गौकरण धीवर, टोमन साहू, मोहित पाल, अनकेश्वर प्रसाद महिपाल, चेतन लाल साहू, विष्णु कुंभकार प्रभारी प्राचार्य केसरा,कुशल किशोर निर्मलकर संकुल समन्वयक, परसराम ठाकुर, पिताम्बर तिवारी, खुशबू कौशिक, गजेन्द्र साहू, इवनकिशोर नेताम आदि का सहयोग रहा।