मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन पहुंचे, विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, सांतरा भी जायेंगे

पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने संक्षिप्त प्रवास में पाटन पहुंचे हैं। विश्राम गृह के पीछे हेलीपैड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर उतरा। इसके बाद वे सीधे रेस्ट हाउस गए जहां पर वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला ग्राम सांतरा जाएंगे, उसके बाद कार द्वारा राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।