


पाटन। गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने सबसे विश्वस्त osd आशीष वर्मा का जन्मदिन भी मनाया ।मंच में ही केक काटकर आशीष वर्मा को खिलाकर उन्होंने सबसे पहले बधाई दी। इससे पहले उन्होंने आशीष वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। जिसमें वह काफी भावुक हो गए थे। आशीष वर्मा मंच से ही बोले कि जब मेरी राजनीतिक गुरु मंच पर बैठे हैं और मुझे बोलने का मौका मिला है तो मैं क्या बोलूं यह मैं कुछ समझ नहीं पा रहा हूं । भूपेश भैया ने मेरा हाथ थामा तब से मैं उनका कृतज्ञ हु। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए , , । इसके बाद उन्होंने सभी का स्वागत अभिवादन संबोधन करते हुए अपना स्थान ग्रहण किया।












