राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर के रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को रात्रि विश्राम किया। जहां विभिन्न समाज के लोगों से मुलाकात किया।इस दौरान उन्होंने जनप्रनिधियों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर क्षेत्र का हालचाल जाना।सीएम के रेस्ट हाऊस में आने के बाद देर रात तक कार्यकर्ता रेस्ट हाऊस के सामने मुलाकात करने डटे रहे।वहीं अनेक कार्यकर्ता पास नहीं होने के कारण वापस लौट गए।कार्यकर्ताओं ने पास नहीं बनाने तथा मुलाकात नहीं होने पर नारेबाजी भी की।नाराजगी व्यक्त करने वालों में कई बड़े नेता भी शामिल हैं।क्षेत्र से आये आम जनता जो अपनी समस्याओं को लेकर सीएम से मिलना चाहते थे।उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।
अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए-नगर पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष राजीन गायकवाड़ सहित जोगी कांग्रेस के सभी पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए।जिसमें अध्यक्ष राजीन गायकवाड़,पार्षद राजकुमार अनंत,शंकर राव,चंदन मानिकपुरी, श्यामू धुलिया,अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ शामिल थे। इन्होंने सीएम के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली।इस दौरान मंत्री मो.अकबर, विधायक ममता चन्द्राकर व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अव्यवस्थाओं से परेशान हुए लोग– सीएम से मिलने आये आम जनता सहित लोग सहित वे लोग भी परेशान दिखे जो पास लेकर पंहुँचे हुए थे।इसके अलावा नगर में पार्किंग की तैयारी नहीं करने के कारण लोरमी मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहा। नगर के गांधी चौक से रेस्ट हाऊस तक कार्यकर्ताओं व शासकीय वाहनों की कतार लगी थी।जिससे लंबे समय तक मार्ग बाधित रहा।
रोड शो नहीं होने से मायूस नगर वासी– चार वर्ष में पहली बार नगर आगमन पर नगरवासी काफी उत्साहित थे,साथ ही एक झलक पाने के लिए सड़क पर खड़े थे।लेकिन सीएम को देख नहीं पाए।सीएम शाम करीब 6 बजे शक्कर कारखाना से बंद गाड़ी में रेस्ट हाऊस पहुंचे, जिससे लोग उन्हें नहीं देख पाए।जबकि हरिनाला से रेस्ट हाऊस तक करीब 1 किलोमीटर तक हजारों की संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग सीएम को देखने खड़े हुए थे।
प्रेस वार्ता हुआ– शनिवार दोपहर सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता किया जिसमें पत्रकारों ने जिला बनाने सहित अनेक मांगों पर सवाल किया।जिले बनाने ले मांग पर सीएम में समय कम होने तथा जिला बनाने के लिए अधिक संसाधन व व्यवस्था लगने की बात कही।वहीं रेल लाईन के रूट परिवर्तन पर केंद्रीय रेल मंत्री को यहां के मांग के समर्थन में पत्र लिखने की बात कही।
समीक्षा बैठक में अधिकारियों के कार्यशैली पर नाराजगी जताई-पंडरिया में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात इंदौरी और कुकदूर में ग्रामीणों से मिली शिकायतों, समस्याओं के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इंदौरी और कुकदूर में छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शक्कर निर्धारित 17 रुपए प्रतिकिलो की दर से अधिक दर 20 रुपये में विक्रय होने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समितियों के विक्रेता के विरुद्ध मिली शिकायतों पर जांच करने और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिला खाद्य अधिकारी को सतत रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकानों अथवा अन्य समूह द्वारा संचालित दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा कर इस योजना से कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रो में संचालित साप्ताहिक हाट बाजारों को जोड़ने के निर्देश।
अंतिम व्यक्तियों को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ मिल सके इस उद्देश्य से कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में जलजीवन मिशन के काम की जानकारी लेते हुए जिले के आदिवासी एवं बैगा बाहुल्य बोड़ला और पंडरिया के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था, जैसे हैंड पम्प और पेय जल के अन्य स्रोतों की जानकारी ली गई।
जिले के वनांचल क्षेत्रो में विद्युत विस्तार की समीक्षा करते हुए छूटे हुए गांव, मजरा टोला में बिजली लाइन विस्तार करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 303 गौठान संचालित हैं।12 आवर्ती चारागाह हैं। उन्होंने ग्राम नरसिंगपुर में आवर्ती चाराई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की।
जिले में एनीमिक महिलाओं की जानकारी ली। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए एनीमिक पीड़ित माताओं, महिलाओं की काउंसलिंग की जा रही है। पोषण आहार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और उसे आदत में शामिल करने पर जोर देने के निर्देश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। ताकि लाभ उठाने से कोई वंचित न हो।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा कि समय पर कार्यालय पहुंचे। बरसात समाप्त होने वाली है, खराब सड़कों का मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करें। अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन हो। अवैध शराब की शिकायत आ रही है। यह बिल्कुल भी नही होना चाहिए। पंडरिया के कुंडा, व वनांचल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
महली में प्रतिमा का अनावरण किया– शनिवार दोपहर नगर स करीब 6 किलोमीटर दूर महली स्थित हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में शहीद स्व. रामस्वरूप चंद्राकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
