सीएम भूपेश बघेल का पंडरिया नगर आगमन कल, सड़कों के गड्ढों का किया जा रहा रिपेयरिंग

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । शुक्रवार को सीएम के नगर आगमन को लेकर नगर व आस-पास के गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है।ज्ञात हो कि कुकदूर जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को नगर के रेस्ट हाउस पहुंचेंगे।जिसके लिए शक्कर कारखाना में हेलीपेड बनाया गया है।शक्कर कारखाना से सीएम बघेल सड़क मार्ग से होते हुए रेस्ट हाऊस पहुंचेंगे।शक्कर कारखाना से नगर तक करीब तीन किलोमीटर सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हैं,जिसे गुरुवार को डस्ट डालकर भरने का कार्य किया गया है। इस डस्ट से सड़क पर धूलों का गुबार उड़ रहा है।सड़क पर चलने वाले लोग इस डस्ट से भारी परेशान हो रहे हैं।