पाटन। नई दुनिया द्वारा प्रकाशित ने वर्ष के कैलेंडर का आज सेवा सहकारी समिति सेलूद में विमोचन किया। धान बेचने आए किसानों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओ एस डी आशीष वर्मा, वरिष्ट कांग्रेसी नेता जवाहर वर्मा, जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय, ने विमोचन किया। नईदुनिया के पाटन तहसील प्रतिनिधि बलराम यादव , मार्केटिंग विभाग के चेतन साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सेलूद समिति के प्रबंधक व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिला के अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर,त्रिभुवन यदु,रोमन दास वैष्णव,राकेश साहू,महेंद्र साहू,खोमेष देवांगन,नंद ठाकुर, तालेंद्र साहू,सुरेश यादव आदि उपस्थित थे।







