सीएम साय ने आदिवासी कंवर-पैंकरा समाज महासभा में की शिरकत, धान खरीदी और महतारी वंदन योजना पर दिया जोर

रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को महासमुंद जिले के खल्लारी ग्राम में आयोजित आदिवासी कंवर-पैंकरा समाज महासभा एवं वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाज के प्रति आभार व्यक्त किया और माता खल्लारी तथा राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री का समाज के लोगों ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ आत्मीय और सम्मानपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर महासभा का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने खल्लारी माई, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, राम जानकी भगवान और कंवर समाज की जयघोष के साथ शुरुआत की।

शहीदों की धरती को नमन, लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज मैं उस धरती को नमन करता हूं, जहां तीन शहीदों और वीरांगना का जन्म हुआ। मैं आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं।’ उन्होंने अपनी 15 महीने की सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 14 लाख पूरे हो चुके हैं। एक ही दिन में प्रधानमंत्री द्वारा तीन लाख आवासों में गृह प्रवेश कराया गया।

धान खरीदी और महतारी वंदन योजना पर जोर
धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 क्विंटल धान की खरीदी की गई और बोनस के बाद 12 हजार करोड़ रुपये की अंतर राशि किसानों को दी गई। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है और जिनका नाम छूट गया है, उन्हें भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए योजनाओं, रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की जानकारी भी दी।

मोदी की गारंटी’ को पूरा करने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘मोदी जी की गारंटी’ को पूरा कर रही है। ‘आवास पल्स’ सर्वे एप के जरिए बेघर लोगों का सर्वे शुरू किया गया है, ताकि उन्हें भी आवास मिल सके। उनका लक्ष्य राज्य को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उल्लेख करते हुए कहा कि वह जनजातीय समाज से हैं और प्रधानमंत्री जनजातियों के कल्याण के लिए गंभीर हैं। इसके लिए अलग मंत्रालय और जनमन योजना लागू की गई है।

शहीद परिवारों का सम्मान और नई घोषणाएं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों का सम्मान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने राम जानकी मंदिर परिसर में शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, कंवर समाज के छात्रावास के लिए 25 लाख रुपये और सर्व-सुविधायुक्त शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की।

जनप्रतिनिधियों और समाज के लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सांसद रूपकुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, कंवर पैकरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरबंश मिरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।