सीएम साय की धर्मपत्नी कौशिल्या साय एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची बालोद, एसपी एसआर भगत ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत…..


अजीत यादव
मो.9755116815

बालोद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर इस बीच बालोद पहुंची हुई है। वहीं इस दौरान कौशल्या देवी साय का तांदुला रिसॉर्ट में आगमन हुआ है। बता दें कि एसपी एसआर भगत ने यहां पर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही इस दौरान एडिशनल एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी बी यहां पर मौजूद रहें। कौशल्या साय इस बीच छत्तीसगढ़ी व्यंजन देशी फुट्टू, खेखसी की सब्जी देशी पकवानों का भोजन करेगी। जानकारी के मुताबिक वह यहां पर एक निजी प्रवास पर पहुंची हुई है।