रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने काम में लापरवाही तथा गुणवत्ताहीन काम करने वाले सीएमओ समेत पांच अफसरों को निलंबित कर दिया है। एक दिन पहले ही साव ने विभागीय बैठक में कड़े तेवर दिखाते हुए कहा था कि काम में लापरवाही बरतने वाले अफसर नपेंगे और दूसरे ही दिन साव ने यह कार्रवाई की। सभी अधिकारी-कर्मचारी रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत के हैं। बताया गया है कि नगरीय प्रशासन विभाग ने घरघोड़ा नगर पंचायत में अधोसंरचना मद के काम में टेंडर से पहले सक्षम अधिकारी से अनुमोदन नहीं लेने, सीसी रोड निर्माण में मापदंड की कमी और निजी एवं सार्वजनिक भूमि का सत्यापन किए बिना ही सीसी रोड निर्माण कार्य प्रस्तावित व संपादित कराने के लिए प्रभारी सीएमओ सुमित मेहता को निलंबित किया गया है। उनके साथ इंजीनियर निखिल जोशी, प्रदीप पटेल, अजय प्रधान और लेखापाल जयानंद साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

- June 20, 2024