कुम्हारी
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर शहर में प्रतिदिन साफ सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे है, वही निर्माण कार्य देख कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में निर्माण पूर्ण करने तकनीकि अधिकारियों को निर्देश दे रहे है। इसी कडी में उनके द्वारा आज वार्ड नंबर 4, 6 एवं 7 में नगर क्षेत्र में सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया गया।

सीएमओ श्री चंद्राकर आज सुबह नगर में साफ सफाई देख क्षेत्र के नागरिकों से रूबरू हो सफाई में फिडबेक लिये। उन्होंने नगर वासियों को स्वच्छता में सहभागिता देकर अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने की अपील की। और निर्देशित करते हुए झिल्ली पन्नी का उपयोग न करने एवं कचरा डोर टू डोर वाहन में डालने के लिए कहा। नगर की सडको व गलियों को देख स्वास्थ्य अमला से कहा कि प्रतिदिन निर्धरित समय मे उपस्थित होकर सफाई करना सुनिश्चित करे, नियमित रूप से कचरा उठावे तथा झिल्ली पन्नी का उपयोग करने वाले, कचरा नाली व घर के पास डालने पर तथा मलमा सडक में फैलाने पर जुर्माना लगावे।
उन्होंने हाजरी रजिस्टर की जॉच कर कर्मचारियों की उपस्थिति देख भौतिक सत्यापन करने स्वच्छता निरीक्षक श्री विशाल साहू को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण व जानकारी दिये बिना अनुपस्थित नही रहेगे।
सीएमओ श्री चंद्राकर द्वारा निर्माण कार्य निरीक्षण के तहत डब्लू टी पी में चल रहे कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेजी लाने तकनीकि अधिकारी से कहा। उन्होंने कहा कि का कार्य जल्द पूर्ण किया जाये ताकि क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने प्रतिदिन निर्माण कार्य की मानिटरिंग कर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये।