आहिवारा। नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग कर छोटे छोटे टुकड़ों में बेचा जा रहा है। इसकीं खबर सीजी मितान ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। इसके बाद हरकत में आया पालिका प्रशासन ने तत्काल कुछ जमीन मालिको द्वारा अवैध प्लाटिंग व छोटे छोटे टुकड़ों में बेचने पर प्रतिबंध लगाने जिला पंचायत को सीएमओ ने पत्र लिखा है। पत्र ने विभिन्न खाता क्रमांक का उल्लेख किया गया है।

- November 27, 2021