तहसील साहू संघ पाटन के प्रथम अध्यक्ष धिराजी साहू की 17वीं पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा!

रानीतराई। तहसील साहू संघ पाटन के प्रथम अध्यक्ष धिराजी राम साहू(भूतपूर्व सरपंच) ग्राम भंसुली (के) निवास स्थान मे 17वीं पुण्य तिथि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के ओएसडी आशीष वर्मा, ज़िप दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू, जप सभापति दिनेश साहू,ब्लॉक कांग्रेस पाटन अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने साहू जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।सभी वरिष्ठजनों ने साहू जी की पुण्य स्मृतियों को याद करते हुए सामाजिक एवम् राजनीति के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यो को याद किया।
इस अवसर पर राधेश्याम साहू, डा रमेश साहू,कल्याण साहू,ललित साहू,नंद साहू,गोपाल साहू,रामचरण साहू,रामनारायण साहू, डा के के साहू,महेश साहू सहित परिवार जन उपस्थित रहे।