सुबह से घर के दरवाजे पर बैठा था कोबरा सांप,किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

पाटन।आज सुबह ग्राम देमार में सुबह 4 बजे एक किसान के घर स्पेक्टिकल्ड कोबरा सांप घुस गया था । कुछ देर के बाद वहाँ से निकलकर टिकेस सेन के घर के दरवाजे के सामने बैठा रहा। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने पर गोवर्धन नेताम ने गाँव पहुंच कर रेस्क्यू किया। सुबह 6:30 बजे सूचना मिलते ही गोवर्धन नेताम ग्राम में पहुचकर पहले भीड़ को हटाकर , कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया ।