भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के एचआरडी (बीटीआई) कैंटीन के खाने में कॉकरोच के निकलने से हड़कंप मच गया है। पहले तो खाना खत्म होने के कारण कर्मचारियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। बाद में किसी तरह खाना आया तो एक कर्मी की प्लेट में कॉकरोच निकला। जिसके बाद कई कर्मचारियों को उल्टी होने लगी। जिसे देख बाकी कर्मी भड़क उठे और हंगामा करने लगे और खाना खाने से मना कर दिया। जिसके बाद प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज रोज की तरह भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारी खाने के लिए कैंटीन में गए। वहां उन्हें काफी इंतजार के बाद भोजन मिला। लोग खा ही रहे थे इस बीच एक खाने की थाली में मरा हुआ कॉकरोच दिख गया। कैंटीन पहुंचे कर्मियों ने बताया कि कम्प्यूटर ट्रेनर के खाने की प्लेट में से कॉकरोच निकला है, इससे स्पष्ट है कि बीएसपी कैंटीन का भोजन गुणवत्ताहीन है।
जैसे ही कम्प्यूटर ट्रेनर के प्लेट से कॉकरोच निकला वो भड़क गया, जिसे देख कई कर्मी उल्टी करने लगे। नाराज कर्मचारियों ने बताया कि दो दिन से उन्हें समय से खाना नहीं मिल रहा है। आज भी यही हाल था। जब खाना खाने गए तो कैंटीन प्रबंधक ने कहा कि खाना खत्म हो गया है। कर्मचारियों ने हंगामा शुरु कर दिया फिर कैंटीन प्रबंधक ने आनन- फानन में खाना बनाकर परोसा जिसमें कॉकरोच मिला, इसके बाद फिर से हंगामा हुआ। ट्रेनिंग में केवल बीएसपी कर्मचारी ही नहीं बल्कि कई बड़े अधिकारी भी हैं। उन्होंने मामले को महाप्रबंधक अमूल्य प्रियदर्शी के समक्ष उठाया है। महाप्रबंधक ने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। इसके बाद कर्मचारी शांत हुए।
