संजय साहू
अंडा। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग जिले से लगा हुआ एक ऐसा गांव है जहां पर हर साल नारियल कपड़ा भेलवा नींबू से होली जलाया जाता है दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि होली के दिन दुर्ग बोरसी रोड के किनारे नाला के पास बघुवा (बाघ) की मुरती है जहां पर दरबार के सभी भक्तजन इकठ्ठा होकर जाते हैं फिर जाकर बघुवा के मुरती के पुजा पाठ करके नारियल कपरी पान कपुर मिठाई हार फुल लालरंग के चुनरी एवं केसर ईया झंडा चढ़ाकर सभी भक्तों की अमन चैन एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं।कहते है जो भी बघुवा के पेट भीतरी से पार करते हैं उनकी सारी परेशानी दूर होती है एवं मनोकामनाएं पूरी होती है। फिर नाला के पास से आकर दरबार एवं होलीका की पुजा पाठ कर के श्री लक्ष्मण बाबा एवं नंद पंडा गज्जू रायपुरिया बबलू साहू राजू यादव विनोद साहू गुलाब साहू के द्वारा चकमक पत्थर के चिंगारी से होली जलाया जाता है। सभी भक्तजन पुराने कपड़े नारियल नींबू होली में डाल कर अपने अपने परिवार के लिए हांथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं।


श्री राधा कृष्ण फाग एवं सेवा भंजन मंडली के गुलाब साहू के द्वारा फाग गीत की प्रस्तुति की जाती है जिसमें सभी भक्तजन एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर नगाड़ा की धुन पर नाचते गाते हैं। इस होली में बड़े ही दुर दुर से लोग आते हैं और शामिल होते हैं इस तरह की होली पुरे छत्तीसगढ़ में सिर्फ धनोरा दुर्ग में ही जलाई जाती है।
यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।