ननकट्टी समिति प्रबंधक का शराब पीते वीडियो प्रसारित पर संज्ञान, कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, कलेक्टर को भी दी जाएगी रिपोर्ट

दुर्ग । ननकट्ठी सेवा सहकारी समिति प्रबंधक अविनाश बंछोर का शासकीय कार्यालय में अपने साथियों के साथ शराब पीने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद मामले में खाद्य नियंत्रक ने समिति प्रबंधक का मेडिकल जांच कराया। इसके बाद कार्यवाही के लिए पंजीयक सहकारी संस्थाएं को पत्र लिखा है। इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को भी सौंप दी गई है।

घटना बुधवार की देर शाम की है। ननकट्टी सेवा सहकारी समिति के कार्यालय में कुछ लोगों द्वारा शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो को देखकर खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने विभाग के अधिकारियों को जांच के लिए भेजा। खाद्य नियंत्रक ने बताया कि समिति प्रबंधक अविनाश बंछोर नशे में धुत नजर आ रहे नशा करने की बात सामने आई है। खाद्य नियंत्रक ने बताया कि मामले में समिति प्रबंधक का  मेडिकल परीक्षण कराया गया। रिपोर्ट में प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही के लिए  खाद्य नियंत्रक ने  पंजीयक सहकारी संस्थाएं को पत्र लिखा गया है। घटना की रिपोर्ट कलेक्टर को देने के साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग को भी जानकारी दे दी गई है। यह मामला बुधवार दोपहर 3.30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मौसम खराब होने के साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही थी। इस दौरान समिति में खुले में रखे धान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित समिति के प्रबंधक और कर्मचारियों पर थी।