मानस दर्शन के माध्यम से हुआ सामूहिक श्री  हनुमान चालीसा पाठ


आन लाइन हजारों की संख्या में जुड़े राम भक्त
आन लाइन मानस मंथन प्रतियोगिता 5.0 का हुआ भव्य आगाज

प्रथम दिवस में 5 मंडलियों ने दिए सांगीतिक प्रस्तुति

पूरे प्रदेश भर से 19 दिवसों में  95 मानस मंडली देंगे प्रस्तुति
बेमेतरा/बेरला/हसदा :-
5 वर्षों से जारी यह  मानस दर्शन पटल सनातन धर्म  एवं संस्कृति उत्थान के लिए जन हित में अनेक कार्य कर रहे है इसी कड़ी में  श्री राम चरित्र मानस से जुड़े   अनुयायियों के लिए  बड़ी खबर है जिसमें घर बैठे मोबाइल से जुड़कर मानस सप्त सरोवर का तीर्थ  भ्रमण  करने को मिलेंगे संस्था के जिला संयोजक एवं अध्यक्ष मा भद्रकाली जिला मानस संघ अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने बताया कि  भारतवर्ष में
विगत 5 वर्षों से कोरोना काल को अमृत काल में बदलने के लिए वैश्विक स्तर के पटल मानस दर्शन जीवन अर्पण के संस्थापक श्री दीपक गुहा जी मानस जिज्ञासु एवं समस्त मातृ संयोजक मंडल व केंद्रीय संयोजक मंडल तथा युवा प्रकल्प के समस्त विद्वानों के माध्यम से संचालित यह पटल घर बैठे लोगों को राम कथा सुनने और सुनाने का शुभ अवसर प्रदान किया है।

इस वर्ष भी मानस दर्शन के माध्यम से दिनांक 5 मई को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ प्रारंभ हो गया जिसमें  लगभग  हजारों की संख्या  में  श्री राम भक्त एक साथ पाठ किए  प्रथम दिवस में कुल 5 मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति प्रदान किए जिसमें हे शारदे बालिका मानस मंडली रणजीतपुर कवर्धा
श्री जय शंकर मानस मंडली जाता बेमेतरा
नवनीत मानस मंडली नंदिनी नगर अहि वारा
आदर्श शिव गंगा मानस मंडली गब्दा बेमेतरा
ओम नारायण मानस परिवार मुड़पार अंबागढ़ चौकी
की प्रस्तुति हुई
कार्यक्रम का मधुर संचालन आत्म राम साहू ,,धड़कन ,, एवं मोतीलाल राठौर ने किया  आशीर्वादक   पूर्व अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग श्री गोपाल वर्मा एवं प अर्जुन पूरी गोस्वामी जी अध्यक्ष श्री राज मानस संघ धमतरी ने आशीर्वचन प्रदान किए
जूम  एप्स के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बस्तर सरगुजा दुर्ग रायपुर बिलासपुर संभागों से  करीब 95 मानस मंडली के माध्यम से मानस गान प्रतियोगिता संपन्न होगी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र से मानस मंडली अपने अपने घरों में बैठकर विविध प्रसंगों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति प्रदान करेंगे। मानस से जुड़े एवं संगीत से जुड़े समस्त रामभक्तो के लिए मोबाइल में जूम एप्स के माध्यम से जुड़कर इस समस्त मानस मंडली की प्रस्तुतियों को देख  सुन सकते है  प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मानस दर्शन के यूट्यूब पटल पर भी लाइव देख सुन सकते हैं।
जानकारी विष्णु साहू के द्वारा प्राप्त हुआ