कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षणमतदाताओं को दी जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

जशपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था, विश्राम कक्ष, पानी व्यवस्था, सेल्फी, टेबल कुर्सी, पंखा, बिजली बूथ,बीएलओ के मतदाता सहायता बूथ स्थापित करने कहा। कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त के निर्देश दिए।