आशीष दास
कोण्डागांव । राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन पर वर्ष 2022-23 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए जिले में सभी तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित किया जाये। वहीं जिले में निर्माण कार्यों को तेजी के सााि निरंतर संचालित कर अद्यतन प्रगति लायी जाये और निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन सहित धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक तैयारी के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान विक्रय करने वाले सभी किसानों का पंजीयन हो, इस दिशा में नोडल अधिकारी सबन्धित ग्राम पंचायतों पर जाकर सरपंच एवं किसानों से चर्चा करें और धान विक्रय करने हेतु कोई किसान पंजीयन से वंचित न रहे। इस ओर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। किसानों की धान विक्रय संबन्धी शिकायत या अन्य दिक्कतों को दूर करने के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल कर उसका निराकरण 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से किया जाये। कलेक्टर सोनी ने निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ निरंतर संचालित करने पर बल देते हुए कहा कि बारिश समाप्ति के पश्चात अब वर्किंग सीजन शुरू हो गया है। इसलिए निर्माण कार्यों पर ध्यान केन्द्रीय किया जाये। स्वीकृत कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करने सहित कार्यादेश जारी किया जाये। इसके साथ ही संबन्धित निर्माण कार्यों के लिए निर्माण सामग्री एवं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता तथा श्रमिकों की समुचित व्यवस्था पर निर्माण कार्यों को तेजी के साथ निरंतर चलाया जाये। इन निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर तकनीकी मापदण्डों एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करें। धरातल पर काम करे बेहतर ढंग से करें, ताकि अच्छी प्रगति परिलक्षित हो सके। उन्होने मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों को शुरू करने कहा और जरूतमंद पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सोनी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का गरिमामय आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था समय पूर्व किये जाने कहा। उन्होने इस दिशा में हरेक कार्यों को बेहतर ढंग से संयादित करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों का दिए। बैठक मे गौठान मितानों का चयन, गोबर की नियमित खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन, आश्रम छात्रावासों का मरम्मत सहित फसल कटाई अनुप्रयोग, समर्थन मूल्य पर अरहर उड़द के उपार्जन वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय ईत्यादि की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रप्ति आवेदन पत्रों का निराकरण, संपर्क केन्द्र के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायतों के निराकरण स्थिति की गहन समीक्षा की गयी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीक निकायों केसीएमओ मौजूद थे।
