आनंद साहू को कलेक्टर ने किया सम्मानित, 95.83 परसेंट लाकर कोलेगांव का नाम रोशन किया,जिले में हासिल किया चौथा स्थान


पंडरिया।ब्लाक के शास हाई स्कूल कोलेगांव के कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024 बेहतर रहा। जिसमें आंनद साहू 95.83% लाकर कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया तथा जिला स्तरीय टाप टेन में चौथे रैंक हासिल कर पुरे कोलेगांव क्षेत्र के लिए मिशाल कायम कर अपने माता-पिता के नाम रोशन किया है। जिस पर संस्था प्राचार्य सुकील राम साहू व शिक्षक राजेश साहू, संतोष डहरिया, लक्ष्मी कांत कश्यप सर तथा सोनी मेडम ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।कोलेगांव निवासी दिनेश पांडे ने आनंद साहू के चौथे स्थान प्राप्त करने पर कहा कि आनंद ने हमारे ग्राम कोलेगांव का नाम रोशन किया है। हाई स्कूल कोलेगांव में कुल दर्ज 52 विद्यार्थी में 51 छात्र उत्तीर्ण हुए।जिसमें 26 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से तथा 25 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं एक छात्र पूरक है।