पाटन। शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास 2.0 सर्वे पखवाड़े ” मोर दुवार सांय सरकार” कार्यक्रम मे दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत चुनकट्टा मे कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्गबजरंग दुबे पहुंचे। उनके द्वारा सर्वे कर हितग्राहियो को उनके आवास के सपने के साकार होने की दिशा मे पहले कदम की बधाई देते हुए मिठाई एवं श्रीफल भेट किया। हितग्राहियो ने सांय सरकार तथा कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का आभार जताया।
कार्यक्रम मे जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, जनपद सदस्य चन्द्रिका कलिहारी, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर ने मोर दुवार सांय सरकार के संकल्प साकार होने की बधाई सभी को दी। कार्यक्रम मे सरपंच ,उपसरपंच पंचगण ग्रामीण जन अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने ग्राम पंचायत चुनकट्टा के विकास कार्यो की विस्तृत चर्चा की। गतिरत आवासो का निरीक्षण कर जल्दी ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। पूर्ण हो चुके आवास हितग्राहियो को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी।।ग्राम मे जल स्तर को बढ़ाने के लिए रिचार्ज पीट बनाने हेतु निर्देश दिए।
