पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय पाटन में शनिवार को वार्षिकोत्सव उमंग 2025 का आयोजन महाविद्यालय प्रागण में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल मौजूद रहे। विशेष अतिथि समाज सेवी शैलेश मिश्रा, योगेश निक्की भाले अध्यक्ष जनभागीदारी प्रबंधन समिति पाटन कालेज, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ,हर्षा लोकमणि चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत सदस्य, रानी बंछोर, अध्यक्ष भाजपा मध्य पाटन मंडल, आर आर चक्रधर सेवानिवृत्त शिक्षक व जनभागीदारी सदस्य मौजूद थे।
सबसे पहले सांसद विजय बघेल और समाज सेवी शैलेश मिश्रा ने कालेज परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया। इसके बाद वार्षिक उत्सव के मुख्य मंच पर मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने कालेज का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय के 5 छात्र छात्राओं की प्रवीण्य सूची में स्थान मिला है। कालेज की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र भी पढ़ा जिसमें सी सी कैमरा और मॉनिटरिंग बोर्ड की आवश्यकता हैं ।

चार नग स्वचालित इलेक्ट्रिकल बोर्ड की जरूरत है। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि आज से 35 साल पहले पाटन में इस कालेज शुरू हुई थी। पहले हाईस्कूल के भवन में लगता है। लेकिन आज कालेज का अपने खुद का भव्य भवन सर्वसुविधायुक्त भवन है। कालेज के वार्षिक उत्सव का इंतजार सभी विद्यार्थियों को रहता है। जब जब मैं कभी भी तरह के कार्यक्रमों में जाता हु तो मुझे भी अपने स्कूल जीवन की यादगार बाते याद आती है। अभी वर्तमान में सभी स्कूलों कॉलेजों में लड़कियों की संख्या जाता है। ये परिणाम पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा का है ।
आज हर क्षेत्र में लड़कियों आगे बढ़ी है। राजनीति में भी महिलाओं की संख्या बढ़ रही हैं। उन्होंने कालेज की मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आने वाले समय में कालेज के कार्यक्रम परिसर में डोम बनाने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता कर रहे निक्की योगेश भाले में अपने संबोधन में कॉलेज के विकास के लिए कार्यक्रम स्थल पर मंच और शेड निर्माण की मांग रखी। इस वर्ष वार्षिकोत्सव को उमंग 2025 का नाम दिया गया था। अतिथि स्वागत संबोधन तथा कालेज का प्रतिवेदन वचन के बाद छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया था। जो लगातार कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत किए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ शैलेश मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निक्की भाले, होरी देवांगन, चंद्रिका साहू, राजा शर्मा, कुणाल शर्मा, नितेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर,मेहतर वर्मा, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, हरिशंकर साहू, दामोदर चक्रधारी, लक्ष्मण निर्मलकर, डॉ सुरेश साहू, सागर, निशा सोनी, सहित कालेज के स्टाफ प्रमोद मिश्रा, सहित कलेजंके स्टाफ बच्चे, पालक और अन्य मौजूद रहे।