अमेरिका में बिखरे छत्तीसगढ़ संस्कृति के रंग : नाचा सीएटल चैप्टर के सदस्यों ने इंडिया डे परेड के उद्घाटन समारोह में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व


रायपुर।संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत के सिएटल शहर में छत्तीसगढ़ के प्रवासी भारतीयों की संस्था नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

उत्तर अमेरिका में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित इंडिया डे परेड के उद्घाटन समारोह में नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) सीएटल चैप्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर  लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है| दूतावास के गठन के बाद पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में नाचा के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया।

सीएटल के कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा, नाचा के सदस्यों ने डेट्रॉइट, शिकागो, लंदन और कैलिफोर्निया में भी आयोजित इंडिया डे परेड में भी सक्रिय रूप से भाग लिया|