शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2024 -25 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम की आरंभ मुख्य अतिथि राजन दुबे, अध्यक्ष शैलदेवी एजुकेशन सोसाइटी रिसाली, भिलाई के द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने का और उसका अच्छे से पालन करने का नियम बताया इसके साथ ही साथ उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा भी ऐसे बहुत सारी रोजगार परक कोर्सेज है जो उनको करनी चाहिए तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किये। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एन.मिश्रा ने नव प्रवेशित विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कॉलेज की परंपरा, उद्देश्य और जीवन मूल्यों तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में बताया।

महाविद्यालय की सहसंचालक डॉ.रजनी राय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से इसके सभी पहलुओं को समझाया। जिसमें विद्यार्थियों को किस तरह से ग्रेड मिलेगा और उसका आकलन किस तरह से होगा उन्होंने बहुत ही सारगर्भित रूप से विषय वार विद्यार्थियों को बताया ।
इसके बाद विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने अपने विभागों के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों को उनके नियमित पाठ्यक्रम व नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानकारी प्रदान किए।


भारत सरकार द्वारा 2020 में नई शिक्षा नीति की घोषणा की गई थी, जिसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में सुधार करना और छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है। इस नीति के आधार पर, नए स्नातक छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य उन्हें कॉलेज परिसर में स्वागत करना और उन्हें शिक्षा के नए तरीकों से परिचित कराना ।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित हुए तथा नव प्रवेशित विद्यार्थियों के पालक गण भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। पालकों ने महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए महाविद्यालय का आभार भी प्रकट किये। कार्यक्रम में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने अपने अपने विचार प्रकट किये।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि पांडे, उप प्राचार्य ने किया। नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के संदर्भ में रंगोली व पोस्टर के माध्यम से सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई जिसका उद्घाटन अध्यक्ष महोदय द्वारा हुआ । कार्यक्रम का संचालन होलेश्वर कुमार देशमुख , सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग व  श्याम सुंदर पटनायक, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।