पाटन। भाजपा के पूर्व जिला मंत्री दिलीप कुर्रे को भाजपा सांसद विजय बघेल के खिलाफ शोशल मीडिया में अनर्गल टिप्पणी करना भारी पड़ गया। भाजपा संगठन ने इसे गंभीरता से लिया। मण्डल अध्यक्ष् खमेलाल साहू ने दिलीप कुर्रे को निष्काषित कर दिया है।

कांग्रेस में शामिल होने की सुगबुगाहट
चर्चा में है कि दिलीप कुर्रे का कांग्रेस प्रवेश का सुगबुगाहट भी शुरू हो गया है।पाटन की राजनीति का विश्लेषण करने वाले लोगो मे भी यह चर्चा है कि कांग्रेस प्रवेश कर सकते है। हालांकि इस विषय पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। दिलीप कुर्रे का अगला निर्णय भविष्य के गर्भ में है।