अंडा। फोटो। शैलदेवी महाविद्यालय,अंडा, दुर्ग में दिनांक 9 मई 2025 को “ई-कॉमर्स एंड डिजिटल अकाउंटिंग इन द ऐज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र कुलदीप (रजिस्ट्रार, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ) मुख्य वक्ता डॉक्टर तापेश चंद्र गुप्ता (प्रिंसिपल / एडिशनल डायरेक्टर गवर्नमेंट जे. योगानंद छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर) सम्मिलित हुऐ, वक्ता सी. ए. राहुल बत्रा (इमीडिएट पास्ट चेयरमैन आई.सी.ए.आई. भिलाई) एवं डॉक्टर सुमित अग्रवाल (असिस्टेंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन रीजनल ऑफिस दुर्ग छत्तीसगढ़) सम्मिलित हुऐ।
वर्तमान परिदृश्य में ई-कॉमर्स एवं डिजिटल अकाउंटिंग हम सभी के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है जिसका उपयोग छोटी-मोटी खरीदारी से लेकर बड़े-बड़े बैंक ट्रांजैक्शन तक किया जाता है और ऐ. आई. के उपयोग से इसकी सुगमता तथा व्यापकता और बढ़ती जा रही है। अपनी कार्य दक्षता को बढ़ाने हेतु इसका संतुलित उपयोग एवं साथ में आने वाले दुष्प्रभावों को रोकने हेतु इसकी जानकारी एवं निपुणता आवश्यक होती जा रही है, जिसके अभाव में वर्तमान समय के प्रतियोगी माहौल में सफल होना कठिन जान पड़ता है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय द्वारा इस नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थी शिक्षक एवं रिसर्च स्कॉलर सम्मिलित हुऐ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र कुलदीप ने विद्यार्थियों को ए.आई. से होने वाले फायदों के संबंध में जानकारी दी तथा बतलाया की कैसे ए.आई. का प्रयोग कर अपनी रचनात्मकता को निखारा जा सकता है। किस प्रकार ए.आई. लेखन, कंटेंट क्रिएशन और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में सहायक हो सकता है। मुख्य वक्ता डॉक्टर तापेश चंद्र गुप्ता ने डिजिटल ट्रांजेक्शन और ई बैंकिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जिसमें उन्होंने डिजिटल ट्रांजेक्शन से होने वाले फायदे तथा डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से होने वाले अपराधों के संबंध में अवगत कराया उन्होंने बड़े विस्तार से डिजिटल ट्रांजेक्शन करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी।
सी.ए. राहुल बत्रा जी ने जीएसटी एवं एक्साइज ड्यूटी के साथ-साथ ए . आई. के संबंध में छात्रों को जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया की वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में ए.आई.का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है, और यह किस प्रकार कार्य को आसानी और दक्षता पूर्ण तरीके से करने में सहायक होता है, कैसे ए .आई. कॉमर्स तथा एकाउंटिंग के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन ला रहा है इसके साथ-साथ उन्होंने कई ए. आई. टूल्स जैसे चैट जी पी टी के संबंध में जानकारी दी जिसका उपयोग कर हम कार्यो को अधिक दक्षता पूर्ण तरीके से संपन्न कर सकते हैं। तत्पश्चात डॉक्टर सुमित अग्रवाल ने वर्तमान समय में ई कॉमर्स के महत्व को समझाया और बतलाया किस प्रकार यह लोगो के खर्च करने की आदतों को प्रभावित करता है और किस प्रकार यह देश की अर्थव्यवस्था और बाजार को आगे बढ़ाने में सहायक है। उन्होंने विभिन्न ई पोर्टल की जानकारी देते हुए वर्तमान समय को डिजिटल ऐरा बतलाया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को ए. आई. के मध्यम से हो रहे इनोवेशन और स्टार्टअप के बारे में जानकारी प्रदान की। सभी प्रतिभागियों ने इन सभी विषयों पर रुचि दिखाते हुए तन्मयता के साथ कार्यक्रम में भाग लिया तथा समय समय पर वक्ताओं से प्रश्न कर अपनी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के समापन पर शैलदेवी महाविद्यालय के डॉयरेक्टर श्री राजन कुमार दुबे ने सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया तथा आयोजको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
