अंडा। स्व पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महविद्यालय निकुम में वाणिज्य परिषद का गठन किया गया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जयसवाल ने परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों के अंदर नेतृत्व गुणों का विकास करने के लिए परिषद का गठन किया जाता है। प्राचार्य डॉ डी के बेलेंद्र ने सभी पदाधिकारी को पद की गरिमा एवं अक्षुण्णता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष के रूप में भावना निर्मलकर बीकॉम अंतिम वर्ष, उपाध्यक्ष धारिणी देशमुख बीकॉम अंतिम वर्ष, सचिव योगिता साहू बीकॉम द्वितीय वर्ष सहसचिव गेंदालाल साह बीकॉम द्वितीय वर्ष ,कोषाध्यक्ष यामिनी बीकॉम तृतीय वर्ष तथा नंदिता, हिना साहू एवं हिमांशु बीकॉम प्रथम वर्ष छात्र-छात्राओं को परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया। इस अवसर पर महविद्यालय के सहायक प्राध्यापक वेदप्रकाश ठाकुर ,जीवन्तिका ठाकुर , ओम प्रकाश विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का मंच संचालन पूजा सोढ़ा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने किया।
