बिलासपुर संभाग के आयुक्त एवं निर्वाचक नामांवलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के रोल आब्जर्वर अलंग ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण

मुंगेली । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 01 नवम्बर से तक युद्धस्तर पर किया जा रहा है और यह कार्य 30 नवम्बर तक चलेगा। इस संबंध में बिलासपुर राजस्व संभाग के आयुक्त एवं फोटो युक्त निर्वाचक नामांवलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के रोल आब्जर्वर संजय अलंग ने आज जिले के विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के मतदान केंद्र क्रमांक 207 छतौना, विधान सभा क्षेत्र लोरमी के मतदान केंद्र क्रमांक 230 एवं 231 गुरूवाईनडबरी और विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के ग्राम चंद्रखुरी के मतदान केंद्र क्रमांक 82 एवं 83 का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन भगत मौजूद थे।

बिलासपुर राजस्व संभाग के आयुक्त एवं फोटो युक्त निर्वाचक नामांवलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के रोल आब्जर्वर अलंग ने उक्त मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त अभिहित अधिकारियों, बीएलओं और सुपरवाईजरों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन करने हेतु विशेष अभियान 01 नवम्बर से शुरू किया गया है और यह अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान उन्होने 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले प्रत्येंक पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने संशोधन हेतु भरे जाने वाले फार्म नम्बर आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और स्वच्छ एवं त्रृटिरहित मतदाता सूची संधारित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने फोटो युक्त निर्वाचक नामांवलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु चलाई जा रही विशेष अभियान का प्रचार-प्रसार, मतदाता सूची में नये मतदाता का नाम जोड़ने तथा अभिहित अधिकारियों एवं बीएलओं का प्रशिक्षण, मतदाताओं की संख्या, मृत मतदाताओं की संख्या आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के मतदान केंद्र क्रमांक 207 छतौना के अभिहित अधिकारी विजय कुमार सेन ने बताया कि इस मतदान केंद्र में 1 हजार 19 मतदाता है। इनमें से 511 महिला एवं 508 पुरूष मतदाता शामिल है। उन्होने बताया कि 01 नवम्बर से अब तक कु. राधिका कश्यप, अनुज कुमार और आनंद कश्यप सहित 08 लोगों का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु दर्ज किया गया है। इस अवसर पर ग्राम छतौना के सरपंच धीर सिंह बंजारे प्रतिष्ठित नागरिक रामचंद्र साहू सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इसी तरह विधान सभा क्षेत्र लोरमी के मतदान केंद्र क्रमांक 230 एवं 231 गुरूवाईनडबरी के अभिहित अधिकारी दुखीराम बेहार और बीएलओं श्रीमति रंजिता ने बताया कि मतदान केंद्र क्रमांक 230 में 751 मतदाता है। इनमें से 377 पुरूष एवं 374 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 231 में 554 मतदाता है। इनमें से 279 पुरूष एवं 275 महिला मतदाता शामिल है। इस दौरान लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेनका प्रधान, ग्राम गुरूवाईनडबरी के सरपंच पून्नी बाई सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के मतदान केंद्र क्रमांक 82 में चंद्रखुरी के अभिहित अधिकारी अहिल्या पात्रे ने बताया कि इस मतदान केंद्र में 1 हजार 118 मतदाता है। इनमें से 560 पुरूष एवं 558 महिला मतदाता है। मतदान केंद्र क्रमांक 83 में 796 मतदाता है। इनमें से 394 पुरूष और 402 महिला मतदाता है। इस अवसर पर पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रिया गोयल सहित ग्राम चंद्रखुरी के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।