पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या, उतई पुलिस मौके पर पहुंची, मिस्त्री का काम करता था मृतक


पाटन। ग्राम सातरा निवासी पंचराम बघेल उम्र करीब 55 साल ने आज मर्रा खार के एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक मिस्त्री का काम करता था। पेड़ पर लाश लटकते देख ग्रामीणों ने 112 को सूचना दी। उतई पुलिस भी मौके पर पहुंचने वाले है।