मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव। ग्राम बेलरगांव के प्राचीन मंदिर दंतेश्वरी मंदिर और हटवारापारा के दुर्गा मंदिर वं शितला मंदिर में क्वांर नवरात्रि की भव्य तैयारी में मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य जोर शोर से लगे हुए हैं। 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। मंदिर की साफ सफाई रंगरोगन से लेकर लाइटिंग और ज्योति कलश सजाने की तैयारी चल रही है।इन सभी कार्यों को मंदिर कमेटी के लोग फाइनल करने में लगे हुए हैं।इस बार तो देवी मां के भक्तों में बहुत ज्यादा उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है।

भक्तजन ज्योति कलश प्रज्वलित कराने के लिए अपना नाम दर्ज कराने मंदिर तक पहुंच रहे हैं। दोनों मंदिर के पदाधिकारी ने बताया की माता की शक्ति की भक्ति और आस्था का महा पर्व क्वांर नवरात्रि के प्रथम दिन 3 अक्टूबर को ज्योति कलश शुभ मुहूर्त में प्रज्वलित किए जाएंगे । जिसके तैयारी में ग्राम समिति अध्यक्ष लिलबंर साहू, सरपंच उमेंद्र दीवान, ग्राम पटेल अमरसिंह पटेल, संरक्षक कैलाश प्रजापति,दऊवालाल देवांगन, शशिभूषण भारती, शेखर आडील, गिरधारी देवांगन,खिरभानसिंह पवार, अशकरण पटेल, जितेन्द्र प्रजापति, प्रेमांशु प्रजापति,हरिनाथ पटेल,नोमलाल देवांगन, सुरेश कौर्राम,भवंर साहू, सुरेश प्रजापति दुर्गा समिति अध्यक्ष जगेन्द्र प्रजापति, उपाध्यक्ष सतीश देवांगन, विपिन भारती, सचिव गैंदलाल देवांगन, टेकराम देवांगन, अमिताभ देवांगन सभी देवी मां के भक्त लगे हुए हैं। इसके साथ ही शितला मंदिर , गायत्री मंदिर,बुढ़ादेव मंदिर, हनुमान मंदिर के मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे।
