जशपुर। छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का ग्राम घोरडेगा में सामुदायिक भवन 3 साल जर्जर हालत हो गई है।जिससे जान माल की खतरा होने का आसंका बना हुआ है।समन्धित अधिकारी और कई नेताओं को अवगत भी कराया गया है लेकिन आज तक 3 साल बीतने को है।मगर जिमेदार ने नहीं दे रहे हैं धेयान,दरसअल मामला ग्राम पंचायत सरधापाठ के घोरडेगा में सामुदायिक भवन की छज्जा का प्लास्टर टूट टूट कर गिर रहे हैं।और दीवारों भी दरके हुए हैं।और वैसे ही हाल में सामाजिक कार्य क्रम,राजनीतिक बैठक,और गणेश चतुर्थी स्थापना जैसे कई त्यौहारों में भजन कीर्तन मंडली प्रोग्राम किया जाता है।और कांवरियों वालों का भी विश्राम के लिए यही भवन में किया जाता है।जो कि जान माल का खतरा बना हुआ है।कभी भी किसी वक्त अनहोनी हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।अब बात रही लोगों का की देखते हुए उसी भवन में जान हंथेली पर लेकर क्यूँ जाते हैं।क्योंकि उन्होंने और ब्यवस्था भी नहीं कि अलग बैठक या कार्यक्रम करे मजबूर हैं उसी भवन में।और तो और जो सामने में रंगमंच है,वह भी जर्जर हालत में है।।वहीं मामले को लेकर सचिव बितुल राम ने बताया कि रिपेयरिंग करने योग्य होता तो पंचायत की ओर मरोमत कराया जाता लेकिन उस भवन में रिपेयर के बाद भी सक्सेज नहीं होगा।इससे अच्छा तो यह कि नई भवन बनाना पड़ेगा।ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों को मामले की जानकारी कई बार दी गई है,मग़र आज तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

- June 24, 2024