पाटन। जामगांव आर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे ग्राम किकिरमेटा व शुक्लाडीह में पुलिस जन चौपाल लगाया गया। इस जन चौपाल में पुलिस ने ग्रामीणों को साइबरक्राइम ठगी के शिकार से कैसे बचें सहित ऑनलाइन पैसा ट्रांजैक्शन एवं गली गली में फेरी लगाकर बेचने वाले संदिग्ध लोगों से कैसे बचें इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार आलोक वर्मा सहित पाटन अनुभाग के एसडीओपी देवांश राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे । शुरुआत में पुलिस विभाग के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की जानकारी ग्रामीणों की दी गई। इसके बाद बारी बारी से गांव में फेरी लगाकर घूम घूम कर सामान बेचने वाले लोगों के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी तरीके से संदिग्ध लगने वाले लोगों को देखें या सूचना मिले तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा किस तरीका से वर्तमान में साइबरक्राइम बढ़ रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है इसकी भी जानकारी ग्रामीण महिला पुरुषों को दी गई । एसडीओपी देवास राठौर ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी नंबर ना बताए । पैसा का लेन देन अगर ऑनलाइन किया ही जा रहा है तो जो परिचित है उन्हें के माध्यम से ही पैसे का लेनदेन करें जिससे कि ठगी से बचा जा सके। फोन पर आने वाले ऑनलाइन कॉल जो बैंक से संबंधित जानकारी मांगते हैं उनसे बचे। अगर अनजान आदमी बैंक से संबंधित जानकारी मांगे तो उन्हें जानकारी ना दें और इसकी सूचना पुलिस व बैंक को भी दें। उन्होंने साइबरक्राइम की ठगी से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहने की अपील ग्रामीणों से की । पुलिस विभाग द्वारा ग्राम के युवाओं एवं जितने भी चार पहिया व दो पहिया वाहन चलाने वाले लोग हैं उन्हें यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई । साथ ही गाड़ी की सभी पेपर ठीक से रखने वह जब भी गाड़ी चलाएं हेलमेट लगाकर चलाएं इसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं से संबंधित अपराध के बारे में भी ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस व ग्रामीण जन मौजूद रहे।
- November 27, 2021