बिलासपुर – शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले 2 बाबुओं को बर्खास्त कर दिया गया है इन्हें नियम विरुद्ध पूर्व डीईओ पी दाशरथी ने नियुक्ति दे दी गई थी शिकायत की गई शिकायत में मामले की जांच बैठाई गई सरकारी नौकरी होने के बावजूद नौकरी देने पाया गया इससे दोनों अनुकम्पा नियुक्ति को रदद् करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया,
केश नम्बर-1
कोटा ब्लॉक के साशकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बनाबेल में उच्च वर्ग शिक्षिका कल्पना श्रीवास्तव की16 जून 2020 को मृतयु हो गई थी 16 जुलाई2020 को उनके बड़े पुत्र विकल्प श्रीवास्तव द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया विकल्प श्रीवास्तव को2 जून 2021 को अनुकम्पा नियुक्ति दे दी गई जबकि मृत शिक्षिका के दूसरे बेटे नायब तहसीलदार के पद पर कोरिया में पदस्थ हैं।
केश नम्बर2-
बैयथान जिला सूरजपुर के बीईओ मनमोहन सिंह पवार की 16 दिसम्बर2018 को मृतयु हुई उनका बड़ा बेटा अखिलेन्द्र पवार साशकीय पूर्व माध्यमिक शाला मेड़पार तखतपुर में पदस्थ हैं उकसी पत्नी यानी मृतक की बड़ी पुत्र वधु रश्मि सिंह साशकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी (जुनापरा) में शिक्षिका हैं मृतक का दूसरा पुत्र बसंत प्रताप सिंह शिक्षा विभाग में लेक्चरर हैं इसके बाद भी मृतक की छोटी पुत्रवधु स्वेता सिंह को नियम विरुद्ध तरीके से नौकरी दे दी गई ।
नियुक्ति देने वालो पर होगी कार्यवाही-
गलत तरीके से अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने वाले दोनों अभ्यर्थियों को बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन जानकारी मिल रही है कि पूर्व डीईओ पी दाशरथी व नियुक्ति देने वाले चयन समिति व प्रस्तुतकर्ता क्लर्क विकास तिवारी को भी नोटिश जारी किया है अब देखने वाली बात यह है कि क्या आने वाले समय पर इनके ऊपर भी कार्यवाही होती हैं कि नही।