पंडरिया-नगर के वार्ड कमांक 13 व 14 सिसोदिया नगर में 58 लाख रूपये सड़क निर्माण किया जा रहा है,इस कार्य के गुणवत्ताहीन होने की शिकायत मोहल्ले वासियों ने अनुविगीय अधिकारी व नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को किया है।मोहल्ले के राजकुमार, संजू साहू,शत्रुहन साहू,कमल यादव,दौलत साहू,तुलसी राम,कुलदीप लांझी,इतवारी साहू,रघुनंदन साहू सहित अनेक लोगों ने ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त निर्माण में सात लाख का मुरूम, जि.एस.बी. व रोलर ईजन मशीन चला कर लेबल करना था, लेकिन वहां पर न तो मुरूम डाला गया है,न तो जि.एस.बी और रोलर ईजन चलाया गया। केवल काम दिखाने के लिए 7-8 हाईवा टिप्पर में 500 मीटर रोड में मुरूम और जि.एस.बी. डाला गया है। रोलर इंजन का इस्तेमाल बिलकुल ही नहीं किया गया है।

मोहल्ले वासियों के कहना है कि नगर पंचायत इंजिनियर से शिकायत करने पर कोई ध्यान दिया जा रहा है।निर्माण का जांच करने अब तक स्थल पर नहीं गए हैं।यह मोहल्ला वासियों ने जब शिकायत करने की बात करने पर नगर पंचायत इंजिनियर के द्वारा मोहल्ला वासियों को धमकी दिये जाने की बात कही है।उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि उनके द्वारा कहा जाता है कि आपको जिसके पास शिकायत करना है, करदो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है।ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करेंगे।उन्होंने उक्त निर्माण कार्य की जांच कर गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य को बरसात के पहले कार्य करवाने की मांग की है।
“गुडवत्ताहीन सामग्री की शिकायत प्राप्त हुई है,जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस देकर सुधार करने कहा गया है।”
कोमल ठाकुर,सीएमओ,नगरपालिका पंडरिया।
