सरपंच पर पद का दुरूपयोग करने की शिकायत, सरकारी भूमि में अवैध कब्जा कर बनाया पक्का दिवाल, जनदर्शन में हुई शिकायत, पाटन ब्लॉक का मामला


बलराम यादव
पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम केसरा के ग्रामीण तुलसीराम सेन ने ग्राम पंचायत केसरा के सरपंच भागवत  सिन्हा पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। तुलसीराम सेन ने आज कलेक्टर जन दर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की है।। सरपंच केसरा पर पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय भूमि में  अतिक्रमण करके पक्का दीवाल बनाने का आरोप लगाया है।  जिस पर जांच की मांग कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केसर के नागरिक तुलसीराम सेन ने आज कलेक्टर दुर्ग को जनदर्शन में ज्ञापन सोपा है । ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत केसरा के सरपंच भागवत सिन्हा ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।  उन्होंने ग्राम जमीन खसरा नंबर  2030 ,रकबा 0.02 का  टुकड़ा के 36 वर्ग मीटर तथा खसरा  नंबर 2031 का रकबा 1.56  का टुकड़ा 68 वर्ग मीटर पर  शासकीय जमीन पर पक्का दीवाल उठाकर अवैध कब्जा किया है।  सरपंच के द्वारा इस तरह से अवैध कब्जा करने की शिकायत करते हुए उक्त ग्रामीण ने मांग किया है कि इसकी जांच किया जाए और जांच के बाद अवैध कब्जा को हटाया जाए। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में नक्शा खसरा सहित सरपंच के द्वारा बनाए गए पक्का दीवाल का भी फोटो संलग्न किया गया है।