
राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बोड़तरा खुर्द में फर्जी बिल लगाकर राशि गबन करने की शिकायत हुई है।शिकायत कर्ता दिनेश श्रीवास ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत बोड़तरा में सचिव व सरपंच पति द्वारा 15 वे वित्त के राशि को फर्जी बिल लगाकर आहरित किया जा रहा है।शिकायत के पश्चात मुख्यकार्यपालन अधिकारी तरुण बघेल ने 21दिसम्बर 2022 को जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है।जिसके द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत जाकर सभी पंचों व ग्रामीणों के समक्ष जांच की गई।जिसमें शिकायत गलत पाया गया।जांच दल द्वारा शिकायतकर्ता के समक्ष सारी तथ्यों को रखा गया।साथ ही नियमों की जानकारी दी गई।जिसके पश्चात शिकायतकर्ता दिनेश श्रीवास ने जांच पर संतुष्टि जाहिर की है तथा जांच से संतुष्ट होने की लिखित में सहमति दी।