अहिवारा पालिका क्षेत्र के वार्ड 2 में अवैध प्लाटिंग किए जाने की शिकायत कलेक्टर से, पार्षद ने मांग किया जांच कर तत्काल कार्रवाई करे


अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा के पार्षद श्रीमती पूर्णिमा अमित दास ने पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 कुम्हारी रायपुर मार्ग के किनारे खेती की भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग किए जाने की शिकायत कलेक्टर दुर्ग से किया है। उन्होंने इस पर जांच कर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं तथा अवैध प्लाटींग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग किया हैं ।
कलेक्टर दुर्ग को जनदर्शन में दिए आवेदन में पार्षद श्रीमती पूर्णिमा अमित दास ने बताया है की नगर पालिका क्षेत्र अहिवारा, वार्ड क्रमांक 02 अहिवारा में कुम्हारी रायपुर मुख्य मार्ग पर लक्ष्मीनारायण सेन पिता अशोक सेन, प्रवीण कुमार ढीमर पिता दुखित राम निवासी धमधा, वार्ड क्र. 04 एवं नैनूराम पिता हिरुराम अहिवारा के द्वारा खसरा क्रमांक 238 एवं 236/4 एवं अन्य खसरे प.ह.नं. 29, तह. अहिवारा, जिला दुर्ग (छ.ग.) में किसानो की कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की संरचना की गयी है। जिसमें सड़क दिखाकर एवं मुरम पाटकर रोड बनाकर विक्रय किया जा रहा है। संबंधित व्यक्ति द्वारा ना ही नगर पालिका अहिवारा से कोलो नाइजर का परमीशन लिया गया ना ही टी. एन. सी. अप्प्रुव कराया गया है। ना की संबंधीत व्यक्ति कृषि योग्य भूमि को व्यय परिवर्तीत कराया गया है। उक्त भूमि टाउन एवं कंट्री प्लानिंग दुर्ग में कृषि प्रयोजन में दर्ज है। उन्होंने तत्काल इस पर उचित कार्रवाई की मांग की है।