विकासखंड स्तरीय कीप टॉकिंग अंग्रेजी प्रशिक्षण के तीन चरण का समापन

पंडरिया। विकासखंड में एससीईआरटी रायपुर एवं जिला प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम के मार्गदर्शन में बीआरसी भवन पंडरिया में कीप टॉकिंग अंग्रेजी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में पूरे ब्लॉक के समस्त विद्यालयों के एक – एक शिक्षक को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया। जो तीन चरणों तक चला। इस कड़ी में प्रथम चरण 15 जुलाई से 20 जुलाई तक, द्वितीय चरण 29 जुलाई से 2 अगस्त तक और तृतीय चरण 5 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किया गया।

वर्तमान समय में अंग्रेजी प्रत्येक बच्चे की शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उच्च कक्षा की ज्यादातर पढ़ाई अंग्रेजी में होती है, साथ ही पूरे विश्व को जोड़ने का काम अंग्रेजी भाषा करती है। इसके लिए प्राथमिक कक्षा से ही अंग्रेजी में नींव मजबूत करने की आवश्यकता है। इसे देखते हुए अपने विद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों को पांच दिवसीय कीप टॉकिंग प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण रूप से सफल रहा एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इन पांच दिनों में शिक्षको को विभिन्न गतिविधि और प्रस्तुतियों के माध्यम से इंग्लिश टेक्स्टबुक को समाहित करते हुए फाइंडिंग योर ट्विन, स्पीक नॉनस्टॉप, ब्लेंड क्रिएचर, कंप्लीट द स्टोरी, सिचुएशनल टॉकिंग, डिबेट, शॉर्ट प्ले, एडवरटाइजिंग मेकिंग, रेसिपी मेकिंग प्रोसेस, आदि के द्वारा बहुत ही रोचक और प्रभावी तरीके से कीप टॉकिंग के थीम पर सभी शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण दिया गया जो बिना अनुवाद, बिना रटवाए, LSRW और ELPS पैटर्न पर आधारित रहा, जिसे सभी शिक्षको द्वारा खुशनुमा माहौल में आत्मसात किया गया और सराहा गया।

प्रतीक चरण के अंतिम दिवस में अंग्रेजी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, जिसमें शिक्षको ने इंग्लिश में गाना, डायलॉग, डांस, नाटक, स्पीच, स्टोरी आदि के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। अंतिम दिवस कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगदास साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा श्री संजय जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया श्री जीपी बनर्जी, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री अर्जुन चंद्रवंशी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।

जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षको को नई शिक्षा नीति और स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश और सुझाव दिया गया ताकि शिक्षकों द्वारा अपने अपने विद्यालयों में बेहतर तरीके से इंग्लिश और अन्य विषयों का अध्यापन कराया जा सके।


जिला शिक्षा अधिकारी जी ने हमारे जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए एवं हर गरीब सुविधाविहीन वनांचल में निवासरत बच्चो को शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से शिक्षको से मार्मिक अपील की। पांच दिवसीय तीन चरण के प्रशिक्षण को विशेष सफल बनाने में मास्टर्स ट्रेनर अरविंद कश्यप, सुमित पाण्डेय, महेश पाण्डेय, कर्नल तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही प्रशिक्षण प्रभारी दीपक ठाकुर, रघुनंदन गुप्ता, एस पी डडसेना, दूजराम निर्मलकर एवं विनोद गोस्वामी का भी सहयोग रहा।