पंडरिया- ब्लॉक अंतर्गत संकुल केंद्र सोनपुरी के शासकीय प्राथमिक शाला बांधा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 18 नवम्बर को हुआ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच महेंद्र चंद्राकर ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल कूद बहुत जरूरी है !साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,जिसमें सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओ को बखूबी निखारा !
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुसेरा के शिक्षक चैतन्य साहू के द्वारा स्वरचित व ट्रेक में उनके द्वारा गायन में गणेश वंदना व जस गीत में पुसेरा विद्यालय के प्रतिभागियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।जिसे लोगो ने काफी सराहना किया !
कार्यक्रम के अंत मे खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण किया गया! इस अवसर पर सरपंच महेंद्र चंद्राकर सभी पंच गण , शाला समिति के अध्यक्ष गण , संकुल प्राचार्य बसंत डोरे,संकुल समन्वयक काशी गोयल, प्रधान पाठक प्रकाश चंद्रवंशी , एन एस कुजूर ,चैतन्य साहू,परकार मेंम,पूर्णिमा सिंह,विपिन पाठक , देवनाथ पटेल,सुरेश ठाकुर , कर्नल तिवारी, उमा पाठक , शिव पाठक,रामभाऊ जायसवाल, रामभरोस आदिले,अंजू श्रीवास्तव सहित संकुल केंद्र के सभी शिक्षक शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित थे!

- November 19, 2022