शैलदेवी कॉलेज के एमएसडब्ल्यू छात्रों के एजेंसी प्लेसमेंट का समापन,फील्ड विजिट के तहत शौर्य संगठन के गतिविधियों से परिचित हुए एमएसडब्ल्यू के छात्र

संजय साहू

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा के एमएसडब्ल्यू द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एजेंसी प्लेसमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत NYK दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व बी एजुकेटेड मूवमेंट संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से संबद्ध शौर्य युवा संगठन कोड़िया के कार्यालय का भ्रमण किया।


एमएसडब्ल्यू के सहायक प्राध्यापक ढाल सिंह साहू ने बताया शैलदेवी महाविद्यालय अंडा के समाज कार्य में स्नातकोत्तर के छात्र पाठ्यक्रम के अनुसार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के अंतर्गत 20 दिनों के एजेंसी प्लेसमेंट कार्यक्रम अंतर्गत केंद्र व सम्बंधित युवा मंडलों की गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं। इसी क्रम में राज्य का सर्वक्षेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार प्राप्त सामाजिक संस्था शौर्य युवा संगठन का भ्रमण किया और इनकी कार्यशैली की जानकारी ली गई। एजेंसी प्लेसमेंट के दौरान फ्रीडम दौड़, जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता, जनचौपाल, लिंग समावेशी, नुक्कड़ नाटक सहित अनेक जनजागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से अनुभव प्राप्त किये।


एनवाईके दुर्ग सलाहकार समिति सदस्य एवं शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने शौर्य संगठन के गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सामाजिक क्षेत्र की चुनौतियों और तकनीकियों के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया। कहा समाजसेवा का भाव एक संस्कार है। निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद और समाजसेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। इसे नैतिक कर्तव्य समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति को यह कार्य करना चाहिए। हर कार्य के लिए सरकार की तरफ दृष्टि नहीं लगानी चाहिए। गांव के छोटे-मोटे कार्यों को गांवों के लोग ही संगठन बनाकर पूरा कर ले तो इससे गांव, समाज और राष्ट्र की उन्नति होगी। सामाजिक कार्यकर्ता छोटे-बड़े, ऊंच-नीच का भेद-भाव भूलकर समानता के आधार पर सबके साथ व्यवहार करने वाला होना चाहिए।


इस दौरान शौर्य संगठन के सहसचिव लक्ष्मी निषाद, कार्यक्रम समन्वयक व एनवाईवी यादवेंद्र साहू, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी पंकज दीपक सहित शैलदेवी महाविद्यालय अंडा के एमएसडब्ल्यू के छात्र मौजूद थे।