शोक संदेश: सांकरा निवासी पूर्व सरपंच धनेश सिंगौर का निधन, 11 दिसंबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार


पाटन। ग्राम सांकरा निवासी पूर्व सरपंच धनेश सिंगौर का आज निधन हो गया। उनका अंतिम यात्रा

कल दिनांक 11/12/2022 रविवार उनके गृह ग्राम-सांकरा निवास स्थान से सुबह 9बजे अंतिम बिदाई एवं माटी का कार्यकम सांकरा मुक्ति धाम में किया जयेगा। वे भाजपा युवा मोर्चा के रवि सिंगौर के पिता थे।