शोक संदेश: घुघवा के वयोवृद्ध समलिया राम साहू का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

पाटन। ग्राम घुघवा ( करसा) के वरिष्ठ व्यापारी समलिया राम साहू उम्र 74 साल का सोमवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार 8 नवंबर को घुघवा में किया जाएगा। वे शिव शंकर व डोमन साहू के पिता एव चेला राम साहू के बड़े भाई थे।