शोक संदेश: पंडरिया अंतर्गत भुवालपुर के प्रतिष्ठित नागरिक व महंत गिरिवरदास वैष्णव का रायपुर में इलाज के दौरान निधन, परिवार व क्षेत्रवासियो ने शोक व्याप्त

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के ग्राम भुवालपुर के प्रतिष्ठित नागरिक व महंत गिरिवरदास वैष्णव का निधन बुधवार को हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।उनका इलाज रायपुर में चल रहा था।उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ग्राम के मुक्तिधाम में किया गया।उसके निधन से उसके परिवार जन,उनके शिष्यों व पूरे क्षेत्रवासी में शोक व्याप्त है। वैष्णव अपने चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वे देवादस वैष्णव,रघुनाथदास वैष्णव के छोटे भाई थे। अपने पीछे तीन पुत्र, एक पुत्री व पत्नी छोड़ गए हैं।