शोक संदेश: पाटन ब्लॉक के इस युवा सरपंच की पत्नी का हुआ निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज, आज किया जाएगा अंत्येष्टि


पाटन । ब्लॉक के ग्राम पंचायत चुनकट्टा के सरपंच भूषण सोनवानी की पत्नी श्रीमती पद्मनी सोनवानी उम्र 36 साल का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थी जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार आज सोमवार को शाम चार चुनकट्टा में किया जाएगा। उनके निधन पर सरपंच और पंचायत सचिव संघ ने शोक जताया है।