शोक समाचार: पंडरिया निवासी आकाश सिह चौहान की धर्मपत्नी अंशुल सिंह चौहान के निधन से पारिवारिक शोक व्याप्त

पंडरिया नगर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी आकाश सिह चौहान की धर्मपत्नी अंशुल सिंह चौहान का निधन 25 वर्ष की अल्पायु में रविवार की रात के दरम्यान हो गई। पिछले चार-पांच दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब थी। जिनका उपचार एम्स हास्पिटल रायपुर में चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया। वे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर की भतीजा बहू थी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर नगर के गोपिबन्द पारा मुक्तिधाम में किया गया।जिसमें परिवार के अलावा बड़ी संख्या में नगरवासी व आस-पास के लोग शामिल थे।