शोक समाचार: त्रिपाठी किराना एवं जनरल दुकान के संचालक निखिल त्रिपाठी का गत दिनों आकस्मिक निधन

शोक समाचार । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के सामने स्थित त्रिपाठी किराना एवं जनरल दुकान के संचालक निखिल त्रिपाठी का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 22 वर्ष के थे। वे गोपेश्वर नाथ त्रिपाठी के छोटे पुत्र और पंडित श्री हरी शर्मा महाराज के भांजे थे। इनका अंतिम संस्कार पाली मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में स्वजन, परिजन और नागरिक गण शामिल हुए।