शोक समाचार: पाटन ब्लॉक के ग्राम बोरेंदा के सरपंच और कांग्रेस नेता कमलेश वर्मा की मां का निधन, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार


पाटन।।ग्राम बोरेंदा निवासी श्रीमती चंदा देवी वर्मा 85 साल का बीती रात्रि निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 9 दिसंबर को ग्राम बोरेंदा में किया जाएगा। वे नंदकुमार वर्मा और सरपंच कमलेश वर्मा की माता थी।